इतनी छोटी सी ज़िन्दगी है चाहती हूँ तुम्हे खुश कर जाऊं
जो देखा हो अरमान कभी वो पूरा कर जाऊं
क्या पता कहाँ ज़िन्दगी की शाम हो जाये
शाम ढलने से पहले सुबह का अहसास दिल जाऊं
चलते चलते कही ज़िन्दगी रुक न जाये
तुम्हे ज़िन्दगी के हर वो अहसास जगा जाऊं
क़दम रुकने से पहले बुलंदियों तक पहुंचा जाऊं
शाम ढलने से पहले सुबह का अहसास दिला जाऊं
ज़िन्दगी का कहाँ है भरोसा, कहाँ सांसे साथ छोड़ जाये
ज़िन्दगी का चलो आज सही माइने बता जाऊं
हर मोड़ पे तेरी वो साथ बन जाऊं
शाम ढलने से पहले सुबह का अहसास दिला जाऊं
जब भी आये याद मेरी, मैं तेरी अहसास बन जाऊं
आँख बंद होने से पहले दिल में वो मुकाम बना पाऊं
छाया क्या, हर साँस में मैं अपनी खुशबु छोड़ जाऊं
शाम ढलने से पहले सुबह का अहसास दिला जाऊं
जो देखा हो अरमान कभी वो पूरा कर जाऊं
क्या पता कहाँ ज़िन्दगी की शाम हो जाये
शाम ढलने से पहले सुबह का अहसास दिल जाऊं
चलते चलते कही ज़िन्दगी रुक न जाये
तुम्हे ज़िन्दगी के हर वो अहसास जगा जाऊं
क़दम रुकने से पहले बुलंदियों तक पहुंचा जाऊं
शाम ढलने से पहले सुबह का अहसास दिला जाऊं
ज़िन्दगी का कहाँ है भरोसा, कहाँ सांसे साथ छोड़ जाये
ज़िन्दगी का चलो आज सही माइने बता जाऊं
हर मोड़ पे तेरी वो साथ बन जाऊं
शाम ढलने से पहले सुबह का अहसास दिला जाऊं
जब भी आये याद मेरी, मैं तेरी अहसास बन जाऊं
आँख बंद होने से पहले दिल में वो मुकाम बना पाऊं
छाया क्या, हर साँस में मैं अपनी खुशबु छोड़ जाऊं
शाम ढलने से पहले सुबह का अहसास दिला जाऊं
No comments:
Post a Comment