Friday, 23 August 2013

नहीं है आसान इतना

तुमने दर्द दिया तो क्या दिया
खुशियाँ तो बाट कर देखो
दर्द तो कोई भी दे सकता है

तुमने दिल तोडा तो क्या तोडा
दिल जोड़ के तो देखो
दिल तो हर कोई तोड़ सकता है

रिश्ते तुमने तोडा तो क्या तोडा
रिश्ते निभा कर तो देखो
तोड़ तो हर कोई सकता है

तूने अपनों को ग़ैर किया तो क्या किया
गैरों को अपना कर तो देखो
अपने को बेगाना हर कोई कर सकता है


लोगों को बेसहारा कर के तूने क्या किया
कभी दुसरे का सहारा बनकर तो देखो
बेर्सहरा तो हर कोई कर सकता है

पैसे का क़र्ज़ चूका कर तूने क्या किया
चुकाना है तो दूध का क़र्ज़ चूका कर देखो
ऐसे कर्ज़ तो कोई भी चूका सकता है





No comments:

Post a Comment