तुमने दर्द दिया तो क्या दिया
खुशियाँ तो बाट कर देखो
दर्द तो कोई भी दे सकता है
तुमने दिल तोडा तो क्या तोडा
दिल जोड़ के तो देखो
दिल तो हर कोई तोड़ सकता है
रिश्ते तुमने तोडा तो क्या तोडा
रिश्ते निभा कर तो देखो
तोड़ तो हर कोई सकता है
तूने अपनों को ग़ैर किया तो क्या किया
गैरों को अपना कर तो देखो
अपने को बेगाना हर कोई कर सकता है
लोगों को बेसहारा कर के तूने क्या किया
कभी दुसरे का सहारा बनकर तो देखो
बेर्सहरा तो हर कोई कर सकता है
पैसे का क़र्ज़ चूका कर तूने क्या किया
चुकाना है तो दूध का क़र्ज़ चूका कर देखो
ऐसे कर्ज़ तो कोई भी चूका सकता है
खुशियाँ तो बाट कर देखो
दर्द तो कोई भी दे सकता है
तुमने दिल तोडा तो क्या तोडा
दिल जोड़ के तो देखो
दिल तो हर कोई तोड़ सकता है
रिश्ते तुमने तोडा तो क्या तोडा
रिश्ते निभा कर तो देखो
तोड़ तो हर कोई सकता है
तूने अपनों को ग़ैर किया तो क्या किया
गैरों को अपना कर तो देखो
अपने को बेगाना हर कोई कर सकता है
लोगों को बेसहारा कर के तूने क्या किया
कभी दुसरे का सहारा बनकर तो देखो
बेर्सहरा तो हर कोई कर सकता है
पैसे का क़र्ज़ चूका कर तूने क्या किया
चुकाना है तो दूध का क़र्ज़ चूका कर देखो
ऐसे कर्ज़ तो कोई भी चूका सकता है
No comments:
Post a Comment