Wednesday, 31 July 2013

“ टूटे अरमान ”

" ख्वाब ही तो हमने सजाये थे दिल के आँगन में
काश कोई मेहरबान होता इस विरेने में
क्या थी खता हमारी जिसका ये सिला मिला
हमने तो एक छोटा सा आशियाना सोचा था
क्यूँ जहन्नुम की सजा मिली इस नादाँ ज़िन्दगी में "




Monday, 29 July 2013

Cute Baby ever seen


https://www.youtube.com/watch?v=8v6X9gkzk4c

Cute baby trying to perform stunt


https://www.youtube.com/watch?v=QjdGaGneNhA

Hilarious Dancing Skills


https://www.youtube.com/watch?v=-RPA6LzlbKs

Dance at home


https://www.youtube.com/watch?v=gd0xAEpH-C0

Babies playing gone wrong-18+

https://www.youtube.com/watch?v=To24YEMrio0

Funny- playing with brother


https://www.youtube.com/watch?v=9xwz5II8XVQ

Funny- playing with brother


https://www.youtube.com/watch?v=9xwz5II8XVQ

Hilarious baby - cold drink lover


https://www.youtube.com/watch?v=NmbVXvV9Hpw

Thursday, 25 July 2013

करवट !!!

ज़िन्दगी ने यूँ करवट बदली के हम तुम से दूर हो गये
तुम यूँ करीब आकर हमेशा दूर हो गये
ये न थी कभी मलाल के तुम नहीं मिले,
इस कदर पास आकर तुम क्यों दूर हो गये...

दो अल्फाज़ ...


तुम्हे पाने की थी जो चाहत , हम खुद को भूल गये

तुमने एक नज़र जो हमपे फेरा, हम अपना वजूद खो गये

आज भी है तुम्हे पाने की वही चाहत दिल में मेरे

बात ये और हे के तुम आज किसी और के हो गये...




हमेशा......

मैंने तो खाई थी कसमे तुम्हे रखूंगी महफूज़ हमेशा

हर दहलीज़ पे आये न कोई मुश्किलें, बनूँगी दीवार हमेशा

तुम्हारी तो हो गई मै लेकिन तुम मेरे न हो पाए

तेरी बेरुखियों का दिल में ये रखूंगी मलाल हमेशा ....




बहाना है...

कैसे बताऊँ ज़िन्दगी का क्या फ़साना है
बस मेरी ज़िन्दगी तो जैसे बहाना है ...
वक़्त अपने अपने चाल बदलते है..
बस हमें तूफ़ान की तरह वजूद बदलना है
ज़िन्दगी है क्या बस जी जी के यहाँ मरना है
बस मेरी ज़िन्दगी तो जैसे बहाना है...


अगर हम न रहें तो बताना कौन थी वो
किसी कहानी की बेवजह किरदार थी वो
कोई पूछे क्या था मेरा वजूद.....
बताना किसी सूखे हुए पेड़ की टूटी डाल थी वो
कोई मेरा पता पूछे तो बताना
अन्जान हवाओ के झोके के साथ उरने वाली टूटी पतंग थी वो
कोई अगर मेरी पहचान पूछे तो बताना
नाम होते हुए भी इस ज़माने के लिए अन्जान थी वो !!!